How to prepare for UPSC Examination

आज के समय में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) की तैयारी करना बहुत ही कठनाई भरा काम हो सकता है, लेकिन अगर सही दृष्टिकोण (approach) , पूर्ण समर्पण (dedication) और सटीक रणनीतिक योजना (strategic planning) के साथ, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) के लिए सिविल सेवक (civil servant) बनने का प्रयास किया जाते तो इस लक्ष्य को प्राप्त करना बहुत आसान है। UPSC जैसे highly competitive Civil Services Examination को क्लियर करने के लिए आपको hard work and dedication की जरूरत पड़ेगी।

10वीं की परीक्षा पास करने के पश्चात कई विद्यार्थियों का सपना UPSC परीक्षा उतिर्ण करना होता है, जैसे की आप जानते है की UPSC परीक्षा भारत की सभी अधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं (most competitive exams) में से एक है। UPSC परीक्षा उतिर्ण करने के पश्चात विद्यार्थियों के सामने Indian Administrative Service, भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Service) और अन्य प्रतिष्ठित सिविल सेवाओं (prestigious civil services)  में करियर बनाने के द्वार खुल जाते है। UPSC परीक्षा को भारतीय प्रशासकीय सेवा का प्रवेश द्वार भी कहा जाए तो कम नही होगा। UPSC परीक्षा की तैयारी विद्यार्थियों के लिए एक लंबी, कठिन और चुनौतीपूर्ण यात्रा होती है, और इसमें सफल होने के लिए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और और अपना सम्पूर्ण प्रयास करना होगा, तभी UPSC जैसे परीक्षा का सफलतापूर्वक पार पाया जा सकता है। आज हम आपको UPSC की प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और UPSC के साक्षात्कार के लिए विषयवार तैयारी करने के लिए रणनीति बनाने में सहायता करेंगे।

Important Tips to Prepare for UPSC Examination 2024

यूपीएससी सीएसई परीक्षा (UPSC CSE exam) में सफलता प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को एक प्रभावी रणनीति बनानी होगी जिससे यूपीएससी सीएसई परीक्षा (UPSC CSE exam) में सफल होने की संभावनाएँ प्रबल हो जाती है। UPSC (यूपीएससी) की तैयारी शुरू करने से पहले आपको यूपीएससी सीएसई परीक्षा (UPSC CSE exam) के सभी Steps को समझना होगा और उसके अनुसार ही परीक्षा की तैयारी करनी होगी, जो निम्नानुसार है:-

  • यूपीएससी सीएसई परीक्षा (UPSC CSE exam) की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी 10वीं की परीक्षा के उपरांत से ही शुरू कर देनी चाहिए।
  • UPSC प्रारंभिक और UPSC मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम का अच्छी तरह से अध्ययन करें।
  • बाजार में आपको पिछले 5 वर्षों के प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के प्रश्न-पत्र आसानी से मिल जाएंगे उनको खरीद लाएँ और प्रश्न-पत्रों का अच्छी तरह विश्लेषण करें।
  • अगर आप नियमित रूप से समाचार पत्र पढ़ते है तो बहुत ही अच्छी बात है, और अभी तक आपने नियमित रूप से समाचार पत्र पढ़ने की आदत नही डाली है तो आज से ही समाचार पत्र पढ़ना शुरू करें और समाचार पत्रों में आने वाले महत्वपूर्ण प्रासंगिक लेखों को पढ़ें और उनके संक्षिप्त नोट्स बनाएं।
  • अगर आप CBSE पैटर्न वाली परीक्षा से है तो आज से ही एनसीईआरटी पुस्तकें पढ़ना शुरू कर दीजिये क्योंकि UPSC प्रारंभिक और UPSC मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम का काफी सारा भाग इन पाठ्यपुस्तकों से ही बनाता है।
  • पढ़ाई करने के ली आपको सहज तरीके से पढ़ाई करनी होगी, हो सके तो शांत और हवादार माहौल में पढ़ाई करें, समाचार पत्रों के लेखों और एनसीईआरटी की पुस्तकों से संक्षिप्त नोट्स बनाएं इसके लिए आप ऑनलाइन नोट्स या फिर बाजार से हार्ड कॉपी के नोट्स खरीदकर भी तैयारी शुरू कर सकते है।
  • UPSC की तैयारी करने के लिए long-term and daily base के आधार पर timetable बनाना होगा जिससे यूपीएससी पास करने का सपना पूरा हो सके।
  • यदि आपको लगता है की आपको घर पर पढ़ाई के अनुरूप माहौल नहीं मिल रहा है तो आप कोचिंग भी ले सकते है, लेकिन इसके लिए आपको नियमित रूप से इन कक्षाओं में भाग लेना होगा और कोचिंग मे पढ़ाई गयी विषय-वस्तु को समय समय पर दोहरन करते रहे, जिससे वह विषय-वस्तु कंठस्थ होने मे आसानी होगी।
  • आज के समय में इंटरनेट और सोशल मीडिया का उपयोग बेहद सावधानी और संयमता और परिवार के वरिष्ठ जनों की उपस्थिती में उपयोग करना चाहिए।
  • UPSC के mock-test को समय समय पर हल करते रहें जिससे यूपीएससी exam में उत्तर लिखने के तरीकों का अच्छी तरह से अभ्यास हो सके।
  • जहां आप कोचिंग कर रहे है उस इंस्टीट्यूट में यदि UPSC प्रीलिम्स और मेन्स के लिए टेस्ट सीरीज़ का आयोजन होता हो तो, उसे अवश्य जॉइन करें, जिससे पढ़ाई में आपको strengths and weaknesses का पता चल सके।
  • पढ़ाई में अव्वल रहने वाले दोस्तों का एक ग्रुप बनाइये और ग्रुप में एक दूसरे की मदद करने के साथ साथ समूहिक चर्चा और उत्तर लेखन का नियमित अभ्यास करें॥
  • Regular Revision की आदत डालें, सप्ताह में कम से कम एक बार नियमित रूप से पिछले पढे हुए विषय-वस्तु का पठन और मनन करें।

UPSC Civil Services Examination की घर पर ही  तैयारी कैसे करें

यदि आप अपने घर पर ही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Examination) की तैयारी करना चाहते है तो इसलिए लिए comprehensive coverage (व्यवस्थित दृष्टिकोण) बहुत जरूरी है इसके लिए परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को सामना बहुत ही आवश्यक है।

  • प्रत्येक विषय की पढ़ाई के लिए एक समय निश्चित करते हुए उसकी well-structured study plan बनाएँ।
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों एवं study materials के साथ साथ NCERT पाठ्यपुस्तकों का अभी अध्ययन करते करें।
  • विषयों की foundational knowledge and clarity पाने के लिए एनसीईआरटी पुस्तकों को पढ़ने की रुचि विकसित करें।
  • समसामयिक घटनाओं से अपडेट रहने के लिए नियमित रूप से हिन्दी एवं अँग्रेजी समाचार पत्रों और पत्रिकाओं का अध्ययन करते रहें।
  • self-assessment (आत्म-मूल्यांकन)  के previous year के Solved Papers को हल करें एवं नियमित रूप से मॉक टेस्ट दें।
  • रोजाना उत्तर लेखन का अभ्यास करें एवं यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए fix structure को फॉलो करें। नियमित रूप से विषय-वस्तु का दोहरन करें और स्वयं को प्रेरणावान एवं स्वस्थ दिनचर्या के लिए प्रेरित करते रहें ।
  • आपको जब भी मार्गदर्शन की जरूरत हो, अपने से बड़ों का सलाह लें। घर से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए Discipline (अनुशासन) , consistency (निरंतरता ), and effective time management (प्रभावी समय प्रबंधन) का होना बहुत ही जरूरी है।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Examination) की प्रारंभिक परीक्षा देने से पहले विद्यार्थियों को कम से कम एक से दो साल पहले से ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर देना चाहिए। इससे विद्यार्थियों को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Examination) के पाठ्यक्रम के आसानी से समझने के लिए नियमित अभ्यास और नियमित रूप से दोहरान का पर्याप्त समय मिल जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *